आज इतिहास रचेगा ये दिग्गज खिलाड़ी ! तीसरी कोशिश में फेंका 86.37 मीटर भाला
आज इतिहास रचेगा ये दिग्गज खिलाड़ी ! तीसरी कोशिश में फेंका 86.37 मीटर भाला! Today Neeraj Chopra will create history
Neeraj Chopra won gold medal
यूजीन। Neeraj Chopra: टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा आज अमेरिका के यूजीन में चल रही 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में अपना जलवा दिखाने वाले है। आज पूरे देश की नजर नीरज चोपड़ा पर टिकी हुई है। अब तक नीरज चोपड़ा ने तीन बार भाला फेंक चुका है। जिसमें 86.37 मीटर तक भाला फेंका। वहीं एंडरसन पीटर्स ने पहले राउंड में 90.21 मीटर भाला फेंका है। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.46 मीटर से ज्यादा भाला फेंका है। वहीं नीरज को गोल्ड के लिए 90.46 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंकना होगा
Read More: अस्पताल में 18 साल की गर्भवती युवती की मौत, टौयलेट में मिला नवजात का शव, जाने पूरा मामला
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा को गोल्ड जीतने के लिए इससे ज्यादा दूरी तक फेकना होगा। अगर ऐसा होता है तो 39 साल से चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ये भारत का पहला गोल्ड होगा। बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को 39 साल में एक भी गोल्ड मेडल नहीं मिला है।
Neeraj Chopra: आपको बता दें कि साल 2003 में मेडल अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में जीता था। 1983 में इसका पहली बार आयोजन किया गया था। 2003 में ने अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता था। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यह भारत का एकमात्र मेडल है।

Facebook



