Live INDvsSA : भारत को पहली सफलता, अफ्रीका का स्कोर 101/1

Live INDvsSA : भारत को पहली सफलता, अफ्रीका का स्कोर 101/1

Live INDvsSA :  भारत को पहली सफलता, अफ्रीका का स्कोर 101/1
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: June 11, 2017 8:24 am IST

भारत साउथ आफ्रिका के बीच चैंपियंनस ट्राॅफी का मैच करो या मरों की स्थिती मंे खेला जा रहा है जिसमें भारत को पहली सफलता अफ्रीकी धाकड़ बल्लेबाज हाशिम अमला के रूप में मिली उनका विकेट चैंपियंस टाॅफी का अपना पहला मैच खेल रहे आर. अश्विन ने लिया इससे पहले भारत  ने ट्राॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20.2 ओवर में 96/1 रन बना लिए हैं. हाशिम अमला ने 54 गेंदों में (35) रन बनाए और अश्विन की गेंद पर विकेट कीपर एमएस धोनी के हाथों में कैच थमा बैठे और क्विंटन डिकॉक (44) क्रीज पर हैं. अमला को 16 रन पर जीवनदान मिला था, जब हार्दिक पांड्या ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका दिया।


लेखक के बारे में