तोक्यो ओलंपिक इंसानियत को भविष्य में भरोसा दिलायेंगे : बाक

तोक्यो ओलंपिक इंसानियत को भविष्य में भरोसा दिलायेंगे : बाक

  •  
  • Publish Date - July 20, 2021 / 08:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

तोक्यो , 20 जुलाई ( एपी ) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी के बीच तोक्यो ओलंपिक मानवता का भविष्य में विश्वास पैदा करेंगे ।

आईओसी के सत्र की शुरूआत के मौके पर उन्होंने कहा कि ओलंपिक का मंच सज चुका है जिसके जरिये खिलाड़ी अपनी रौनक बिखेरकर दुनिया को प्रेरित करेंगे ।

कोरोना महामारी से निपटने में सरकार के ढीले रवैये के कारण आलोचना झेल रहे जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा कि ओलंपिक निर्णायक मोड़ हैं और लंबी सुरंग के बाद बाहर निकलने का रास्ता नजर आ रहा है ।

सुगा ने कहा कि जापान के लोगों और दुनिया भर से आये अतिथियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखा जायेगा ।

आईओसी सत्र के उद्घाटन से पहले कोरोना महामारी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लिये एक मिनट का मौन रखा गया ।

एपी मोना

मोना