हैदराबाद, आठ दिसंबर (भाषा) मोहम्मद शमी ने 30 रन देकर चार विकेट चटकाते हुए प्रभावी प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद हरियाणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच में बंगाल को आसानी से 24 रन से हराकर सुपर आठ में जगह बनाई।
हरियाणा और पंजाब दोनों के ग्रुप में समान 20 अंक रहे लेकिन पंजाब की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर रही। पंजाब का नेट रन रेट प्लस 2.716 जबकि हरियाणा का प्लस 0.409 रहा।
शमी ने टूर्नामेंट में 16 विकेट चटकाए। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण एक समय 17 ओवर में चार विकेट पर 170 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही हरियाणा की टीम नौ विकेट पर 191 रन ही बना सकी।
मौजूदा टूर्नामेंट में शमी ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है। पंजाब के खिलाफ हालांकि अभिषेक शर्मा ने उनके खिलाफ काफी रन बटोरे थे।
इसके जवाब में बंगाल की टीम 20 ओवर में 167 रन पर ऑल आउट हो गई।
हरियाणा की ओर से अंशुल कंबोज, इशांत भारद्वाज और सुमित कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए।
बंगाल के लिए अभिषेक पोरेल (47 रन, 24 गेंद) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।
दूसरी तरफ मुंबई इंडियन्स के नमन धीर की 36 गेंद में 61 रन की पारी से पंजाब ने गुजरात को 75 रन से हराकर अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया।
अभिषेक के बिना खेल रहे पंजाब ने आठ विकेट पर 188 रन बनाए और फिर अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात को 16.1 ओवर में 113 रन पर समेट दिया।
पंजाब की तरफ से अश्विनी कुमार और सनवीर सिंह ने सात-सात रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज अमित पासी की 55 गेंद में नौ छक्कों और 10 चौकों से 114 रन की पारी से बड़ौदा ने सेना को बड़े स्कोर वाले मैच में 13 रन से हराया।
अमित की पारी की बदौलत बड़ौदा ने पांच विकेट पर 220 रन बनाए और फिर सेना को आठ विकेट पर 207 रन पर रोक दिया।
अमित ने इसके साथ ही टी20 में पदार्पण करते हुए सबसे बड़े स्कोर के बिलाल आसिफ के रिकॉर्ड की बराबरी की।
बड़ौदा और सेना दोनों अगले दौर में जगह बनाने में नाकाम रहे।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द