नांदेड़ जिला परिषद स्कूल के शिक्षक नशे की हालत में स्कूल आने पर निलंबित

नांदेड़ जिला परिषद स्कूल के शिक्षक नशे की हालत में स्कूल आने पर निलंबित

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 06:13 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 06:13 PM IST

नांदेड़, आठ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ में जिला परिषद स्कूल के एक शिक्षक को नशे की हालत में कक्षा के अंदर नाचने के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

माहुर तालुका के शेखपुर में जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय से जुड़े अनंत रामचरण वर्मा का एक वीडियो पांच दिसंबर को सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि वर्मा नशे में थे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नांदेड़ जिला परिषद मेघना कावली ने अनुशासन भंग करने और महाराष्ट्र जिला परिषद जिला सेवा (आचरण) नियम 1967 के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए उन्हें निलंबित कर दिया है।’’

अधिकारी ने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान वर्मा का मुख्यालय नांदेड़ जिला परिषद का प्राथमिक शिक्षा विभाग रहेगा।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप