शीर्ष वरीय कनापाला, प्रकृति इंडिया जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री बैडमिंटन से बाहर

शीर्ष वरीय कनापाला, प्रकृति इंडिया जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री बैडमिंटन से बाहर

शीर्ष वरीय कनापाला, प्रकृति इंडिया जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री बैडमिंटन से बाहर
Modified Date: August 29, 2024 / 09:21 pm IST
Published Date: August 29, 2024 9:21 pm IST

पुणे, 29 अगस्त (भाषा) शीर्ष वरीय अभिषेक कनापाला और प्रकृति भरत बृहस्पतिवार को यहां इंडिया जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: लड़कों और लड़कियों के एकल के प्री क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गए।

कनापाला को चीनी ताइपे के यांग चिए डान से 17-21, 21-15, 21-16 से हार मिली।

वहीं भारतीयों के बीच भिड़ंत में 12वीं वरीय वेनाला कालोगोटला ने प्रकृति भरत को 21-12, 16-21, 21-18 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

 ⁠

एक और उलटफेर 14वीं वरीय तन्वी पत्री के हारने से हुआ जिन्हें पांचवीं वरीय रक्षा कंदासैमी ने 21-15 21-11 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में