शीर्ष वरीय लेवान पेंटसुलिया ने भावन कोला के हराया

शीर्ष वरीय लेवान पेंटसुलिया ने भावन कोला के हराया

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 06:01 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 06:01 PM IST

मुंबई, 18 जून (भाषा) जॉर्जिया के शीर्ष वरीय ग्रैंडमास्टर लेवान पेंटसुलिया ने बुधवार को यहां ऑरियनप्रो मुंबई अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में भावन कोला को हराया।

पेंटसुलिया ने सिर्फ 33 चाल में कोला को शिकस्त देकर दबदबा बनाया।

ग्रैंडमास्टर मैनुअल पेट्रोस्यान ने भी प्रकाश राम के खिलाफ आसान जीत दर्ज की जबकि ग्रैंडमास्टर लुका पेइचाद्जे ने रचित गुरनानी को हराया।

हेमल वर्षण और मानस गायकवाड़ की बाजी ड्रॉ रही।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता