IND vs PAK Match
नई दिल्ली: Asia Cup 2023 Ind Vs Pak Match एशिया कप 2023 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। में दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ और श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की है। वहीं, कल भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ट्रंसजेंडर को टीम में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि इस खिलाड़ी को टी-20 विश्वकप 2024 के लिए क्वालीफायर के लिए टीम में शामिल किया गया है। वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कनाडा की तरफ से उतरेगी।
Asia Cup 2023 Ind Vs Pak Match मिली जानकारी के अनुसार डेनियेले मैकगाहे पुरुष से महिला ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों की आईसीसी की पात्रता के मानदंडों में पूरी तरह से खरी उतरी हैं, जिसके चलते उन्हें कनाडा की टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में वह कनाडा की तरफ से खेलकर ट्रांसजेंडर क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड बनाएंगी।
कनाडा की क्रिकेट टीम में चुने जाने पर डेनियेले मैकगाहे कहा कि देश के लिए खेलना उनके लिए सम्मान की बात होगी। जबकि ट्रांसजेंडर समुदाय का प्रतिनिधित्व करना भी मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैकगाहे ने बताया कि वह 2020 में ऑस्ट्रेलिया से कनाडा आई थी जिसके बाद वह नवंबर में पुरुष से महिला बनी थी। उन्होंने 2021 से ही मेडिकल बदलाव शुरू कर दिया था। आईसीसी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि डेनियेले मैकगाहे आईसीसी की सभी पात्रता संबंधी शर्तों पर खरी उतरी हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका दिया गया है।
मैकगाहे ने बताया कि वह लगातार अपना मेडिकल चेकअप कराती रही हैं। उन्होंने अपनी खून की जांच भी हर महीने कराई है, जिसमें वह पूरी तरह से फिट निकली हैं। लेकिन उन्होंने अपना क्रिकेट पर से फोकस नहीं खोया, जिसके चलते उन्हें यह कामयाबी मिलने जा रही है, जो उनके लिए गर्व की बात है।