टीआरएयू और चर्चिल ब्रदर्स ने 1-1 से ड्रा खेला

टीआरएयू और चर्चिल ब्रदर्स ने 1-1 से ड्रा खेला

  •  
  • Publish Date - March 21, 2021 / 01:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

कोलकाता, 21 मार्च (भाषा) आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की तालिका में दूसरे और तीसरे स्थानों पर काबिज टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) और चर्चिल ब्रदर्स ने रविवार को 1-1 से ड्रा खेला जिससे मौजूदा सत्र के विजेता का फैसला प्रतियोगिता के आखिरी दिन होगा।

लुका मैजकेन ने 28वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर चर्चिल ब्रदर्स का खाता खोला लेकिन मध्यांतर से पहले 43वें मिनट में फाल्गुनी सिंह ने गोलकर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।

इस मुकाबले के बाद इन दानों टीमों के अलावा गोकुलम केरल के एक समान 26-26 अंक है लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण गोकुलम पहले जबकि टीआरएयू दूसरे और चर्चिल ब्रदर्स तीसरे स्थान पर है।

टीआरएयू को अपने आखिरी मुकाबले में गोकुलम केरल का सामना करना है जबकि चर्चिल ब्रदर्स को पंजाब की टीम से भिड़ना है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता