Treason Case File Against Babar Azam and All Pakistani Players Court May be Sent Jail

Treason Case Against Pakistani Players: पाकिस्तान की धरती में पैर रखते ही बाबर आजम सहित पूरी टीम की होगी गिरफ्तारी? हो सकती है उम्र कैद की सजा, देशद्रोह का मामला दर्ज

Treason Case Against Pakistani Players: पाकिस्तान की धरती में पैर रखते ही बाबर आजम सहित पूरी टीम की होगी गिरफ्तारी? हो सकती है उम्र कैद की सजा, देशद्रोह का मामला दर्ज

Edited By :   Modified Date:  June 15, 2024 / 02:30 PM IST, Published Date : June 15, 2024/2:30 pm IST

इस्लामाबाद: Treason Case Against Pakistani Players T20 World Cup 2024 के सफर से अब पाकिस्तानी टीम बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद पर पानी फिरने के बाद अब वतन वापसी हो सकती है। लेकिन वतन वापसी से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए अपने ही देश के लोगों ने मुसीबत खड़ी कर दी है। कहा जा रहा है कि फ्लाइड लैंड होते ही बाबर आजम सहित पूरी पाकिस्तानी टीम को जेल भेजा जा सकता है। बता दें कि पाकिस्ता​नी खिलाड़ियों की आखिरी उम्मीद कनाडा के खिलाफ होने वाले मैच से थी, लेकिन बारिश के चलते मैच नहीं हो पाया और टीम बाहर हो गई।

Read More: Bundeli Bhabhi Sexy Video Full HD : बुंदेली भाभी का सेक्सी ​बदन देख लोगों के उड़े होश, पल्लू हटाकर दिखाए ये अंग, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने 

Treason Case Against Pakistani Players मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के गुजरांवाला शहर के रहने वाले वकील ने बाबर आजम सहित पूरी पाकिस्तानी टीम के खिलाफ देशद्रोह की याचिका दायर की है। इस याचिका में न सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़यों का नाम है बल्कि कोच और सहयोगी स्टाफ का भी नाम शामिल है। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में पाकिस्तानी टीम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Read More: Poonam Pandey Hot Pics : डीपनेक नाइट ड्रेस में पूनम पांडे ने शो किया बोल्ड फिगर, यहां देखें सेक्सी फोटोज 

वकील ने अपनी याचिका में कहा है कि बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पर देश के सम्मान को दांव पर लगाकर धोखाधड़ी से पैसे कमाए हैं। वकील ने याचिका में कहा कि अमेरिका और भारत से हार के बाद लोगों की भावनाओं को बहुत ज्यादा ठेस पहुंची है। इतना ही नहीं, उस वकील ने मांग की है कि जब तक मामले की गहन जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बैन कर दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने पुलिस से केस दर्ज करने को लेकर रिपोर्ट मांगी है और 21 जून तक जवाब देने के लिए कहा है।

Read More: Model Bhabhi Sexy Video: मॉडल भाभी की किलर अदाएं देख दिवाने हुए फैंस, तेजी से वायरल हुआ सेक्सी वीडियो 

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उसे अमेरिका जैसी कमजोर टीम ने हरा दिया। इसके बाद भारत के खिलाफ वे 120 रन के टारगेट को हासिल नहीं कर पाए। पाकिस्तान ने अपने तीसरे मैच में कनाडा को हराकर सुपर 8 की उम्मीदें जिंदा रखीं, लेकिन बारिश की आशंका के बीच वे टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़े हैं।

Read More: Rewa News: “दुर्गेश से शबनम” बने किन्नर की अजीब दासतां… पहले बदला लिंग, अब किन्नर साथी बना रहे धर्म परिवर्तन का दबाव, थाने पहुंचा मामला

क्या कहता है पाकिस्तान का देशद्रोह कानून?

जो कोई भी मौखिक या लिखित, या संकेतों द्वारा, या दृश्य प्रतिनिधित्व द्वारा, या अन्यथा, घृणा या अवमानना ​​​​करता है या लाने का प्रयास करता है, या कानून द्वारा स्थापित संघीय या प्रांतीय सरकार के प्रति असंतोष को उत्तेजित करता है या उत्तेजित करने का प्रयास करता है, वह आजीवन कारावास से जिसमें जुर्माना जोड़ा जा सकता है, या कारावास से, जो तीन वर्ष तक का हो सकता है, जिसमें जुर्माना जोड़ा जा सकता है, या जुर्माने से दंडित किया जाएगा।

Read More: Road accident in Rudraprayag : अलकनंदा नदी में गिरा श्रद्धालुओं से भरा वाहन, 8 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो