बासेल (स्विटजरलैंड), 22 मार्च ( भाषा ) भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी शुक्रवार को यहां स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में आस्ट्रेलिया की सेतियाना मापासा और एंजेला यू से हारकर बाहर हो गयीं।
त्रिसा और गायत्री की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को गैर वरीय आस्ट्रेलियाई जोड़ी से 35 मिनट में 14-21 15-21 से हार मिली।
त्रिसा और गायत्री इस समय ओलंपिक खेलों की क्वालीफिकेशन रैंकिंग में 14वें स्थान पर हैं।
इस हार से पेरिस ओलंपिक के लिए कट हासिल करने की उनकी उम्मीदों को नुकसान पहुंचेगा।
भाषा
नमिता
नमिता