टीटीएफआई ने पैरा एथलीटों के दल को वीजा दिलाने के लिये विदेश मंत्रालय की मदद मांगी

टीटीएफआई ने पैरा एथलीटों के दल को वीजा दिलाने के लिये विदेश मंत्रालय की मदद मांगी

  •  
  • Publish Date - May 25, 2021 / 04:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने अपने पैरा खिलाड़ियों के लिये वीजा हासिल करने के मद्देनजर विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है।

पैरा खिलाड़ियों को अगले महीने स्लोवेनिया में तीन से पांच जून तक होने वाले ओलंपिक ट्रायल्स में हिस्सा लेने के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की मंजूरी मिल गयी है।

खेल मंत्रालय की मदद इसलिये मांगी गयी है क्योंकि दिल्ली में स्लोवेनियाई दूतावास कोविड-19 लॉकडाउन के कारण बंद है।

टीटीएफआई ने सोमवार को विदेश मंत्रालय को लिखा था।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर