त्वेसा और अमनदीप ने जोहानिसबर्ग लेडीज ओपन गोल्फ के कट में प्रवेश किया

त्वेसा और अमनदीप ने जोहानिसबर्ग लेडीज ओपन गोल्फ के कट में प्रवेश किया

  •  
  • Publish Date - March 26, 2022 / 03:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

जोहानिसबर्ग, 26 मार्च ( भाषा ) भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने जोबर्ग लेडीज ओपन के पहले दौर की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए इवन पार 73 का स्कोर करके कट में प्रवेश कर लिया ।

त्वेसा एक ओवर 147 के स्कोर के साथ संयुक्त 16वें स्थान पर है ।

भारत की अमनदीप द्राल ने निराशाजनक पहले दौर के बाद वापसी करते हुए 78 . 73 स्कोर किया और वह संयुक्त 48वें स्थान पर है ।

भारत की वापसी कपूर, दीक्षा डागर और सिद्धी कपूर कट में प्रवेश से चूक गई ।

मारिया हर्नांडिज और लिन ग्रांट पार 73 स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं ।

भाषा मोना नमिता

नमिता