यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को रौंदा

यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को रौंदा

  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 09:59 PM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 09:59 PM IST

विशाखापत्तनम, पांच सितंबर (भाषा) अजीत चौहान के दमदार खेल से यू मुम्बा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में शुक्रवार को यहां बेंगलुरु बुल्स को 48-28 से करारी शिकस्त दी।

चौहान (13 अंक) ने सुपर 10 हासिल करने के दौरान एक ही रेड में छह अंक जुटाकर टीम का प्रभुत्व बनाया।

यू मुम्बा ने पहले हाफ में ही बेंगलुरु बुल्स को दो बार ऑल आउट कर 23-7 की बड़ी बढ़त कायम कर ली। मध्यांतर के समय टीम के पास 29-12 की बढ़त थी।

बेंगलुरु बुल्स ने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इससे सिर्फ हार का अंतर ही कम हुआ।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता