युएफा ने यूरो चैम्पियनशिप से पहले स्टेडियम में दर्शक संख्या पर प्रतिबंध हटाया

युएफा ने यूरो चैम्पियनशिप से पहले स्टेडियम में दर्शक संख्या पर प्रतिबंध हटाया

  •  
  • Publish Date - March 31, 2021 / 05:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

जिनेवा, 31 मार्च ( एपी ) यूरोपीय चैम्पियनशिप के मैचों में अधिक प्रशंसकों को लुभाने की कवायद में युएफा ने कोरोना महामारी के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा दिया ।

युएफा ने कहा कि स्टेडियम में 30 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति देने का जो फैसला अक्टूबर में लिया गया था , उसकी अब जरूरत नहीं है ।

युएफा ने एक बयान में कहा ,‘‘ अब इस बारे में फैसला संबंधित स्थानीय या राष्ट्रीय अधिकारी लेंगे ।’’

कोरोना महामारी के चलते लगे प्रतिबंध के कारण इस सत्र में फुटबॉलप्रेमी चैम्पियंस लीग या यूरोपा लीग के मैच नहीं देख पाये ।

एपी

मोना

मोना