विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र की अगुवाई करेंगे उनादकट

विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र की अगुवाई करेंगे उनादकट

  •  
  • Publish Date - February 11, 2021 / 08:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

राजकोट, 11 फरवरी ( भाषा ) बायें हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट 20 फरवरी से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सौराष्ट्र की अगुवाई करेंगे ।

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने गुरूवार को एक विज्ञप्ति के जरिये 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया ।

सौराष्ट्र को राष्ट्रीय एक दिवसीय चैम्पियनशिप में एलीट ग्रुप ई में रखा गया है जिसमें जम्मू कश्मीर, हरियाणा, बंगाल, चंडीगढ और सेना की भी टीमें है । उसे पहला मैच 21 फरवरी को जम्मू कश्मीर से खेलना है ।

टीम :

जयदेव उनादकट ( कप्तान ), अवि बारोट, चिराग जानी, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, हार्विक देसाई, अर्पित वासवडा, कमलेश मकवाना, विश्वराजसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, प्रेरक मांकड़, दिव्यराजसिंह चौहान, जय चौहान, पार्थ भूत, अग्निवेश अयाची, स्नेहल पटेल, किशन परमार, हिमालय बराड, कुशांग पटेल, पार्थ चौहान, देवांग के ।

मुख्य कोच : सितांशु कोटक ।

भाषा

मोना

मोना