Upcoming Cricket Match in Raipur 2026: रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में दो मैच खेलेगी आरसीबी! वेन्यू तय होने से पहले आई बड़ी जानकारी, क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी

Upcoming Cricket Match in Raipur 2026: रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में दो मैच खेलेगी आरसीबी! वेन्यू तय होने से पहले आई बड़ी जानकारी, क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 12:53 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 12:54 PM IST

Upcoming Cricket Match in Raipur 2026: रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में दो मैच खेलेगी आरसीबी! वेन्यू तय होने से पहले आई बड़ी जानकारी / Image: RCB X

HIGHLIGHTS
  • 2 मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में
  • 5 मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में
  • प्रशासन और फ्रेंचाइजी सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क

रायपुर: Upcoming Cricket Match in Raipur 2026 IPL 2026 की शुरुआत मार्च महीने से होने वाली है, जिसका क्रिकेट प्रेमियों को बेहद बेसब्री से इंतजार है। लेकिन ​दूसरी ओर IPL 2025 की चैंपियन टीम आरसीबी के मैचों को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई घटना के बाद फ्रेंचायजी ने होम ग्राउंड में बदलाव करने का विचार किया था। वहीं, अब खबर आ रही है कि आरसीबी के सभी मैच मुंबई और रायपुर में खेले जाएंगे। यानि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का एक भी मैच नहीं होगा।

मुंबई और रायपुर में खेले जाएंगे मैच

Upcoming Cricket Match in Raipur 2026 ताजा रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आरसीबी के 5 और रायपुर में दो मैचों का आयोजन किया जाएगा। हालांकि अभी तक इस संबंध में आईपीएल या आरसीबी की ओर से अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस बदलाव की वजह IPL 2025 में RCB के चैंपियन बनने के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ को बताया जा रहा है।

होम ग्राउंड बदलने पर विचार

बता दें कि IPL 2025 में आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद लाखों फैंस में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी। इसी कारण टीम अब अगले सीजन के लिए बेंगलुरु में मैच आयोजित करने को प्राथमिकता नहीं दे रही है। वहीं, दूसरी ओर खबर ये भी आई थी कि आरसीबी रायपुर क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाने पर विचार कर रही है।

पहली बार चैंपियन बनी थी आरसीबी

गौरतलब है कि RCB की IPL 2025 की जीत उनके लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि यह टीम का पहला खिताब था। जीत के जश्न के दौरान खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के साथ स्टेडियम के अंदर और बाहर लाखों फैंस जमा थे। इस बार रायपुर में मैच होने की संभावना से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर है।

ये भी पढ़ें

क्या रायपुर में आरसीबी के मैच आधिकारिक रूप से तय हो गए हैं?

ताजा रिपोर्टों के अनुसार आरसीबी अधिकारियों ने रायपुर और नवी मुंबई के अधिकारियों के साथ बातचीत पूरी कर ली है, हालांकि BCCI की ओर से आधिकारिक शेड्यूल का इंतज़ार है।

रायपुर में आरसीबी कुल कितने मैच खेलेगी?

प्रस्तावित योजना के अनुसार, रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आरसीबी के 2 होम मैच आयोजित किए जा सकते हैं।

क्या आईपीएल 2026 में आरसीबी का कप्तान बदला गया है?

जी हाँ, आईपीएल 2026 के लिए आरसीबी ने रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है, जबकि विराट कोहली मुख्य बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच न होने का मुख्य कारण क्या है?

इसका मुख्य कारण IPL 2025 के जश्न के दौरान हुई भगदड़ है, जिसमें 11 प्रशंसकों की मौत हो गई थी। सुरक्षा ऑडिट के बाद इस मैदान को फिलहाल बड़े आयोजनों के लिए जोखिम भरा माना गया है।

आईपीएल 2026 कब से शुरू होने की संभावना है?

आईपीएल का अगला सीजन 26 मार्च 2026 से शुरू होने की संभावना है, जिसका फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जा सकता है।