अमेरिका और जापान ने बिली जीन किंग कप के फ़ाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया

अमेरिका और जापान ने बिली जीन किंग कप के फ़ाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया

  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 12:07 PM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 12:07 PM IST

ब्रातिस्लावा (स्लोवाकिया), 14 अप्रैल (एपी) हेली बैपटिस्ट और बर्नार्डा पेरा ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके मेजबान स्लोवाकिया को 2-1 से हराकर अमेरिका को बिली जीन किंग कप (बीजेके) टेनिस टूर्नामेंट के फ़ाइनल्स में जगह दिलाई।

ग्रुप सी के मैच में बैपटिस्ट ने रेनाटा जैमरिकोवा को 6-3, 6-4 से और पेरा ने रेबेका श्रामकोवा को 7-6 (2), 7-5 से हराया। अमेरिका इस ग्रुप में शीर्ष पर रहा।

जापान ने भी फ़ाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप ए में निर्णायक युगल मैच में एना शिबहारा और शुको आओयामा ने कनाडा की कायला क्रॉस और रेबेका मैरिनो को 6-3, 5-7, 6-2 से हराकर जापान को फ़ाइनल्स में जगह दिलाई।

बीजेके कप फ़ाइनल्स सितंबर में चीन के शेनझेन में खेला जाएगा।

एपी

पंत

पंत