अमेरिकी ओपन के कोविड-19 प्रोटोकॉल में बदलाव: प्रशंसकों के लिए टीकाकरण प्रमाण जरूरी हुआ

अमेरिकी ओपन के कोविड-19 प्रोटोकॉल में बदलाव: प्रशंसकों के लिए टीकाकरण प्रमाण जरूरी हुआ

  •  
  • Publish Date - August 28, 2021 / 03:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

न्यूयॉर्क, 28 अगस्त (एपी) अमेरिकी ओपन के दर्शकों को अब मैच देखने के लिए कोविड-19 टीकाकरण की कम से कम एक डोज का प्रमाण दिखाना होगा। यह बदलाव उस समय किया गया जब इस टेनिस टूर्नामेंट के शुरू होने से 72 घंटे से भी कम समय बचा है।

अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने शुक्रवार को बताया कि न्यूयॉर्क शहर के महापौर कार्यालय ने राष्ट्रीय टेनिस केंद्र के मुख्य परिसर आर्थर ऐश स्टेडियम में जाने के लिए टीकाकरण के प्रमाण को जरूरी करने का निर्णय लिया है।

यूएसटीए ने कहा कि 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी दर्शकों को टीकाकरण प्रमाण के साथ आना होगा तभी वे  सोमवार से शुरू होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दौरान मैदान में प्रवेश कर सकेंगे। 

कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल इसमें दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध था लेकिन इस बार दो सप्ताह के इस टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम की पूरी क्षमता के मुताबिक ( 100 प्रतिशत) दर्शक मौजूद रह सकते है।

दर्शकों को टीकाकरण को साबित करने के लिए  सीडीसी टीकाकरण कार्ड , फोटो या उससे जुड़ी फोटोकॉपी के साथ आना होगा।

इससे पहले सप्ताह में यूएसटीए ने कहा कि दर्शकों को यूएस ओपन में मैच देखने के लिए मास्क पहनने या अपने टीकाकरण के प्रमाण दिखाने की जरूरत नहीं होगी।

एपी आनन्द मोना

मोना