उत्तराखंड, असम की लगातार चौथी जीत

उत्तराखंड, असम की लगातार चौथी जीत

  •  
  • Publish Date - February 27, 2021 / 12:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

चेन्नई, 27 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड ने शनिवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप में मिजोरम को आठ विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।

उत्तराखंड की टीम चार मैचों में 16 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है। असम के भी 16 अंक हैं जिसने सिक्किम को चार विकेट से हराया।

लेग स्पिनर दिक्षांशु नेगी ने 21 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे उत्तराखंड ने मिजोरम को सिर्फ 117 रन पर ढेर कर दिया।

इसके जवाब में उत्तराखंड की टीम ने सिर्फ 10.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

दूसरी तरफ असम ने सिक्किम के 246 रन के लक्ष्य को 48वें ओवर में हासिल करके अपने सभी मैचों को जीतने का क्रम जारी रखा।

असम की ओर से अनुभवी प्रीतम दास ने 34 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे रोबिन बिष्ट के 120 और वरूण सूद के 50 रन के बावजूद सिक्किम की टीम 50 ओवर में 245 रन पर आउट हो गई।

इसके जवाब में असम ने साहिल जैन (नाबाद 61), देनिश दास (53) और आशीष थापा (43) की पारियों की बदौलत 47.5 ओवर में छह विकेट पर 249 रन बनाकर जीत दर्ज की।

अन्य मैचों में मेघालय ने एकतरफा मुकाबले में अरूणाचल प्रदेश को आठ विकेट से शिकस्त दी जबकि नगालैंड ने मणिपुर को 17 रन से हराया।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द