वी विजयकुमार के पांच विकेट, दक्षिण क्षेत्र को मिला 215 रन का लक्ष्य

वी विजयकुमार के पांच विकेट, दक्षिण क्षेत्र को मिला 215 रन का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - July 7, 2023 / 06:55 PM IST,
    Updated On - July 7, 2023 / 06:55 PM IST

बेंगलुरु, सात जुलाई (भाषा) तेज गेंदबाज वी विजयकुमार के पांच विकेट से दूसरी पारी में उत्तर क्षेत्र का मध्यक्रम चरमरा गया जिससे दक्षिण क्षेत्र को शुक्रवार को यहां दलीप ट्राफी सेमीफाइनल में तीसरे दिन जीत के लिए 215 रन का लक्ष्य मिला।

स्टंप तक दक्षिण क्षेत्र ने बिना विकेट गंवाये 21 रन बना लिये थे। उसके सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन तीन और अनुभवी मयंक अग्रवाल 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।

सुबह उत्तर क्षेत्र ने तीन विकेट पर 146 रन के स्कोर से खेलना शुरु किया जिसके बाद विजयकुमार ने पुरानी गेंद से कहर बरपा दिया और टीम का स्कोर आठ विकेट पर 171 रन हो गया।

बारिश से प्रभावित तीसरे दिन उत्तर क्षेत्र की दूसरी पारी 56.4 ओवर में महज 211 रन पर सिमट गयी।

कर्नाटक के तेज गेंदबाज विद्वत कावेरप्पा (47 रन देकर दो विकेट) ने अंकित कलसी को स्टंप के पीछे आउट रिकी भुई को कैच आउट कराया।

प्रतिभाशाली प्रभसिमरन सिंह (93 गेंद में 63 रन) और हरियाणा के अंकित कुमार (29 रन) ने चौथे विकेट के लिए 85 रन की भागीदारी निभाकर टीम को संभाला।

उत्तर की टीम 150 रन की कुल बढ़त बनाने के करीब थी कि विजयकुमार ने पुरानी गेंद से मैच का रूख बदलने वाला स्पैल डाला। उन्होंने प्रभसिमरन को आउट करने के बाद जयंत यादव और पुलकित नारंग को तीन गेंद के अंदर पवेलियन लौटा दिया।

कुछ ओवर बाद खतरनाक दिख रहे निशांत सिंधू आउट हुए जिससे उत्तर की वापसी की राह मुश्किल हो गयी।

हर्षित राणा (36 गेंद में 38 रन) ने टीम को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी।

भाषा नमिता पंत

पंत