Team India For England Tour/ Image Credit: X Handle
नई दिल्ली: Team India For England Tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज यानी गुरूवार को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडियन U19 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बाद दो युवा बल्लेबाजों के घर में ख़ुशी का माहौल है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, BCCI द्वारा U19 स्क्वॉड में दो युवा बल्लेबाजों को चुना है। दोनों ही बल्लेबाजों ने IPL के 18वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। हम जिन बल्लेबाजों की बात कर रहे हैं वो है – वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे। दोनों ही बल्लेबाजों को BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय U19 टीम में शामिल किया है। भारतीय U19 टीम के इंग्लैंड दौरे का आगाज 24 जून से होने जा रहा है। इस टूर पर U19 टीम को 5 वनडे और 2 मल्टी डे मैच की सीरीज खेलनी है।
Team India For England Tour: BCCI की तरफ से जारी की गई एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, जूनियर क्रिकेट कमेटी ने 24 जून से 23 जुलाई, 2025 तक होने वाले इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत के U19 को चुना है। इस दौरे में 50 ओवर का वार्म-अप मैच शामिल है, इसके बाद पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज और इंग्लैंड U19 के खिलाफ दो मल्टी-डे मैच होंगे। आयुष म्हात्रे को टीम की कमान सौंपी गई है।
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)
24 जून- 50 ओवर वॉर्म अप मैच, लॉफ़बोरो यूनिवर्सिटी
27 जून- पहला वनडे, होव
30 जून- दूसरा वनडे, नॉर्थम्प्टन
2 जुलाई- तीसरा वनडे, नॉर्थम्प्टन
5 जुलाई- चौथा वनडे, वॉर्सेस्टर
7 जुलाई- पांचवां वनडे, वॉर्सेस्टर
12 जुलाई- पहला मल्टी डे मैच, बेकेनहैम
20 जुलाई- दूसरा मल्टी डे मैच, चेम्सफ़ोर्ड