अनुभवी डिफेंडर दानी अल्वेस की ओलंपिक के लिये ब्राजील फुटबॉल टीम में वापसी

अनुभवी डिफेंडर दानी अल्वेस की ओलंपिक के लिये ब्राजील फुटबॉल टीम में वापसी

अनुभवी डिफेंडर दानी अल्वेस की ओलंपिक के लिये ब्राजील फुटबॉल टीम में वापसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: June 18, 2021 7:09 am IST

रियो दि जिनेरियो, 18 जून ( एपी ) गत चैम्पियन ब्राजील फुटबॉल टीम में तोक्यो ओलंपिक के लिये 38 वर्ष के अनुभवी डिफेंडर दानी अल्वेस की वापसी हुई है ।

कोच आंद्रे जार्डिन ने 31 वर्ष के गोलकीपर एथलेटिको पारानेंसी और 28 वर्ष के डिफेंडर डिएगो कार्लोस को भी टीम में रखा है ।

तोक्यो ओलंपिक के लिये 16 सदस्यीय टीम में तीन उम्रदराज खिलाड़ियों को चुना जा सकता है । अल्वेस को कोपा अमेरिका खेलना था लेकिन बार्सीलोना के पूर्व स्टार को टूर्नामेंट से पहले घुटने में चोट लग गई थी ।

 ⁠

नेमार ने पहले कहा था कि वह ओलंपिक खेलना चाहते हैं लेकिन सूची में उनका नाम नहीं है ।ब्राजील ने रियो ओलंपिक 2016 में स्वर्ण पदक जीता था ।

टीम :

गोलकीपर : सांतोस, ब्रेनो

डिफेंडर : दानी अल्वेस, गैब्रियल मेनिनो, गुइलहेरमे अराना , गैब्रियल एम, निनो, डिएगो कार्लोस

मिडफील्डर : डगलस लुईज, ब्रूनो गुइमारेस, गेरसन, क्लाडिन्हो, मैथ्यूज हेनरिक

फॉरवर्ड : मैथ्यूज कुन्हा, मैल्कम, एंथोनी, पाउलिन्हो, पेड्रो ।

एपी

मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में