जीत और हार हमारे हाथ में नहीं, हर किसी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया: रिजवी

जीत और हार हमारे हाथ में नहीं, हर किसी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया: रिजवी

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 12:56 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 12:56 PM IST

जयपुर, 25 मई (भाषा) पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में बेहतरीन अर्धशतक लगाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज समीर रिजवी ने कहा कि उनकी टीम आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही।

इस 21 साल के आक्रामक बल्लेबाज ने 25 गेंद में पांच छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 58 रन बनाये जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को यहां जीत के लिए मिले 207 रन के मुश्किल लक्ष्य को तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

दिल्ली को छह विकेट से शानदार जीत दिलाने के बाद रिजवी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जीतना या हारना हमारे हाथ में नहीं है। हमारे नियंत्रण में अच्छा क्रिकेट खेलना है। सभी ने पूरे टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। हम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाए, लेकिन टीम ने कुल मिलाकर बेहतरीन प्रयास किया।’’

दिल्ली कैपिटल्स ने इस तरह अपने अभियान को सात जीत, छह हार और एक बेनतीजा मैच के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर समाप्त किया। टीम ने लगातार चार मैच जीतकर सत्र की शानदार शुरुआत की थी लेकिन बाद में उनके प्रदर्शन में गिरावट आ गयी।

आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ने वाले रिजवी ने कहा, ‘‘मैं बहुत राहत महसूस कर रहा था। जो चीजें मैं सोचता था (मुझे क्या करना है, कैसे खेलना है) आज मैं उन चीजों को मैच में लागू करने में सफल रहा। मैं अपनी बल्लेबाजी से काफी संतुष्ठ हूं। यही वो चीज है जिसे मैं हासिल करना चाहता था।’’

रिजवी ने कहा कि उन्होंने बड़े शॉट खेलने से पहले परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए थोड़ा समय लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो जरूरी रन रेट बहुत ज्यादा था। मेरी रणनीति थी कि तीन या चार गेंद आराम से खेलने के बाद बड़े शॉट लगाने का प्रयास करूं । दूसरी तरफ करुण नायर ने एक ओवर में चार चौके लगाकर मुझ पर से दबाव कम कर दिया था। इससे मुझे अपना समय लेने का मौका मिल गया।’’

नायर ने 27 गेंद में 44 रन की पारी के साथ आठ साल के लंबे अंतराल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का जश्न मनाया।

पंजाब किंग्स ने पहले ही प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है लेकिन उनके स्पिन बॉलिंग कोच सुनील जोशी का मानना है कि टीम को बीच के ओवरों में सुधा की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम बीच के ओवरों में थोड़ा पिछड़ रहे हैं। इस मामले में हमें फिर से सोच-विचार कर सुधार करना होगा। हम पिछले कुछ मैचों से पहले इन ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर कम रन दे रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। हरप्रीत बरार ने एक फिर से बहुत अच्छी वापसी की ।’’

भारत के इस पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘‘ इस प्रारूप में बीच के ओवरों में रन रोकना और विकेट निकालना काफी जरूरी होता है।’’

भाषा आनन्द

आनन्द