विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट में सौराष्ट्र की कप्तानी करेंगे उनादकट

विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट में सौराष्ट्र की कप्तानी करेंगे उनादकट

  •  
  • Publish Date - March 3, 2021 / 11:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

मुंबई, सात मार्च ( भाषा ) बायें हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय चैम्पियनशिप के नॉकआउट चरण में सौराष्ट्र की कप्तानी करेंगे ।

सौराष्ट्र एलीट ग्रुप ई में 16 अंक लेकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है ।

अब नौ मार्च को क्वार्टर फाइनल में उसका सामना दिल्ली के पालम वायुसेना मैदान पर मुंबई से होगा ।

टीम : जयदेव उनादकट ( कप्तान ), कमलेश मकवाना, चिराग जानी, अर्पित वासवडा, स्नेल पटेल, विश्वराजसिंह जडेजा, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, अवि बारोट, प्रेरक मांकड़, हार्विक देसाई, समर्थ व्यास, चेतन सकारिया, दिव्यराज सिंह चौहान, कुशांग पटेल, पार्थ चौहान, पार्थ भूत, जय चौहान, देवांग के, किशन परमार ।

मुख्य कोच : सितांशु कोटक ।

कोच : नीरज ओडेदरा ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर