विल्लारीयाल यूरोपा लीग के फाइनल में, आर्सनल बाहर

विल्लारीयाल यूरोपा लीग के फाइनल में, आर्सनल बाहर

  •  
  • Publish Date - May 7, 2021 / 05:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

लंदन, सात मई (एपी) विल्लारीयाल ने सेमीफाइनल के दूसरे चरण में आर्सनल को गोलरहित बराबरी पर रोककर कुल 2-1 की जीत के साथ यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

विल्लारीयाल फाइनल में मैनचेस्टर यूनाईटेड से भिड़ेगा। फाइनल 26 मई को पोलैंड में खेला जाएगा। विल्लारीयाल ने आर्सनल के खिलाफ पहले चरण में 2-1 से जीत दर्ज की थी जो आखिर में निर्णायक साबित हुई।

विल्लारीयाल के कोच उनाइ एमरी इस तरह से यूरोपा लीग में चौथे खिताब से केवल एक कदम दूर हैं। उनके रहते हुए सेविला ने लगातार तीन खिताब जीते थे।

एमरी इससे पहले आर्सनल के कोच थे। पिछले सत्र में आर्सनल ने उन्हें पद से हटा दिया था। उनके रहते आर्सनल दो साल पहले यूरोपा लीग के फाइनल में पहुंचा था।

एपी पंत

पंत