10 साल बाद फिर टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए चुनौती बनेंगे ये दो खिलाड़ी, पहले भी मचा चुके है कोहराम
Virat and Rohit performance against England : टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी भिड़ंत साल 2012 में हुई थी। उस वक्त भारत की
नई दिल्ली : Virat and Rohit performance against England : टीम इंडिया 10 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी। 10 साल बाद ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। मौजूदा टीम में ऐसे दो खिलाड़ी शामिल है जो दोनों टीमों के बीच 2012 में खेले गए मैच की प्लेइंग 11 में शामिल थे। इन दोनों खिलाडियों ने उस मैच में बहुत ही शानदार प्रदर्शन भी किया था।
टी20 वर्ल्ड कप में 10 साल बाद भिड़ेगी दोनों टीमें
Virat and Rohit performance against England : टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी भिड़ंत साल 2012 में हुई थी। उस वक्त भारत की कमान धोनी, जबकि इंग्लैंड की कप्तानी स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों में थी। आपको बता दें कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली उस मैच का हिस्सा थे। ये दोनों खिलाड़ी 10 साल बाद एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते दिखाई देंगे। ये मैच इन दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी खास रहने वाला है।
रोहित-कोहली ने खेली थी शानदार पारी
Virat and Rohit performance against England : साल 2012 में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए थे, भारत के 171 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 80 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। इंग्लैंड की टीम का ये टी20 क्रिकेट में अभी तक का सबसे छोटा स्कोर था। इस मैच में रोहित शर्मा ने 33 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए थे, वहीं विराट कोहली ने 32 गेंदों पर 40 रन बनाए थे।
टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
Virat and Rohit performance against England : टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 3 मैच खेले गए हैं, इन मैचों में से टीम इंडिया ने 2 में जीत दर्ज की है, वहीं इंग्लैंड एक बार ही बाजी मार सकी है। इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अब तक 22 मैच हुए हैं, जिसमें से 12 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं, जबकि 10 मैच इंग्लैंड टीम के नाम रहे हैं।

Facebook



