शतक के मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं विराट: पोंटिंग

शतक के मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं विराट: पोंटिंग

  •  
  • Publish Date - September 19, 2022 / 09:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

मेलबर्न, 19 सितंबर (भाषा) विराट कोहली की हाल में रनों की भूख को देखते हुए आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने कहा कि इस भारतीय सुपरस्टार के लिये सचिन तेंदुलकर की 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों की उपलब्धि को पार करना ‘संभव’ है।

कोहली ने हाल में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंद में नाबाद 122 रन बनाकर अपने 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक के लिये चला आ रहा 1,020 दिन का इंतजार खत्म किया था।

दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने कहा, ‘‘देखिये मैं विराट के साथ कभी भी ऐसा नहीं कह सकता कि वह ऐसा ‘कभी नहीं’ कर पाएगा क्योंकि आप जानते हैं कि एक बार वह थोड़ी लय में आ जाये तो वह रन के लिये कितना भूखा है और वह सफलता के लिये कितना प्रतिबद्ध है। मैं कभी भी उसके लिये निश्चित रूप से ‘नहीं’ कभी नहीं कहूंगा। ’’

अपने शतक के साथ ही कोहली ने पोंटिंग के 71 शतकों की बराबरी की। अब केवल तेंदुलकर ही सबसे ज्यादा शतक बनाने में कोहली से आगे हैं।

भाषा नमिता

नमिता