Virat Kohli 10th Marksheet: विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट वायरल, नंबर देखकर चौक जाएंगे आप

Virat Kohli 10th Marksheet: विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट वायरल, नंबर देखकर चौक जाएंगे आप

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 10:18 AM IST
,
Published Date: May 18, 2025 10:18 am IST
HIGHLIGHTS
  • विराट कोहली की 10वीं कक्षा की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल
  • कोहली की पढ़ाई में औसत परफॉर्मेंस
  • आईपीएल 2025 में विराट शानदार फॉर्म में

नई दिल्ली: Virat Kohli 10th Marksheet टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कोहली के संन्यास के बाद कल यानि 17 नवंबर को आईपीएल के मैच में उनके फैन्स टीम इंडिया की वाइट जर्सी पहुंचकर मैदान पहुंचे थे। वहीं, अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट वायरल हो रही है। यह मार्कशीट पहले IAS अधिकारी जतिन यादव ने 9 अगस्त, 2023 को शेयर की थी। इस साल 10वीं कक्षा में 96.3% छात्र पास हुए हैं।

Read More: Storm in America Today News: भयंकर तूफान ने जमकर मचाई तबाही, चपेट में आकर 27 लोगों की मौत, तबाह हो गए 5000 से अधिक घर

Virat Kohli 10th Marksheet विराट कोहली की पुरानी मार्कशीट फिर से चर्चा में है। इससे पता चलता है कि उन्होंने इंग्लिश में 83 (A1 ग्रेड) और सोशल साइंस में 81 (A2) अंक हासिल किए थे। हिंदी में उन्हें B1 ग्रेड मिला था। साइंस और इंट्रोडक्टरी IT में उनके अंक क्रमशः C1 और C2 थे। इससे पता चलता है कि वे पढ़ाई में औसत थे। जतिन यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘अगर सिर्फ अंकों से ही सब कुछ होता, तो आज पूरा देश उनके साथ नहीं खड़ा होता। जुनून और समर्पण ही सबसे जरूरी है।’

बता दें कि विराट कोहली ने 14 साल में 123 मैचों में 9230 रन बनाए। विराट की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में होती है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था। फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट प्लेयर ऑफ द मैच थे। अब वह सिर्फ वनडे में ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Read More: Bhilai Snatching Case: बहन को छोड़ने निकला था भाई… फिर रास्ते में बदमाशों ने जो किया, वो रोंगटे खड़े कर देगा

आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला लगातार बोल रहा है। वह ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं। कई मौकों पर उनके सिर पर कैप भी थी। 11 मैचों में विराट कोहली के नाम 505 रन हैं। सबसे ज्यादा 511 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव के पास ऑरेंज कैप है। विराट ने इस सीजन 63 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

 

विराट कोहली की मार्कशीट वायरल क्यों हो रही है?

विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट वायरल हो रही है क्योंकि इससे पता चलता है कि Petrol Diesel Price Today जैसे वायरल विषयों की तरह लोग उनकी स्कूली परफॉर्मेंस में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

विराट कोहली को 10वीं में कितने नंबर मिले थे?

कोहली को इंग्लिश में 83, सोशल साइंस में 81, हिंदी में B1, साइंस में C1 और IT में C2 ग्रेड मिले थे।

क्या विराट कोहली पढ़ाई में अच्छे थे?

उनके अंक यह दर्शाते हैं कि वे पढ़ाई में औसत छात्र थे, लेकिन उनका Petrol Diesel Price Today जैसे ट्रेंड से अलग, खेल में समर्पण उन्हें खास बनाता है।

विराट कोहली ने किस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया?

कोहली ने 2024 के अंत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

आईपीएल 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहा है?

आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं, और ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं।