Virat Kohli 10th Marksheet: विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट वायरल / Image Source: Viral from X
नई दिल्ली: Virat Kohli 10th Marksheet टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कोहली के संन्यास के बाद कल यानि 17 नवंबर को आईपीएल के मैच में उनके फैन्स टीम इंडिया की वाइट जर्सी पहुंचकर मैदान पहुंचे थे। वहीं, अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट वायरल हो रही है। यह मार्कशीट पहले IAS अधिकारी जतिन यादव ने 9 अगस्त, 2023 को शेयर की थी। इस साल 10वीं कक्षा में 96.3% छात्र पास हुए हैं।
Virat Kohli 10th Marksheet विराट कोहली की पुरानी मार्कशीट फिर से चर्चा में है। इससे पता चलता है कि उन्होंने इंग्लिश में 83 (A1 ग्रेड) और सोशल साइंस में 81 (A2) अंक हासिल किए थे। हिंदी में उन्हें B1 ग्रेड मिला था। साइंस और इंट्रोडक्टरी IT में उनके अंक क्रमशः C1 और C2 थे। इससे पता चलता है कि वे पढ़ाई में औसत थे। जतिन यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘अगर सिर्फ अंकों से ही सब कुछ होता, तो आज पूरा देश उनके साथ नहीं खड़ा होता। जुनून और समर्पण ही सबसे जरूरी है।’
बता दें कि विराट कोहली ने 14 साल में 123 मैचों में 9230 रन बनाए। विराट की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में होती है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था। फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट प्लेयर ऑफ द मैच थे। अब वह सिर्फ वनडे में ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला लगातार बोल रहा है। वह ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं। कई मौकों पर उनके सिर पर कैप भी थी। 11 मैचों में विराट कोहली के नाम 505 रन हैं। सबसे ज्यादा 511 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव के पास ऑरेंज कैप है। विराट ने इस सीजन 63 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
Had marks been the sole factor, the entire nation wouldn’t be rallying behind him now.
Passion and Dedication are the key. @imVkohli pic.twitter.com/aAmFxaghGf— Jitin Yadav (@Jitin_IAS) August 9, 2023