गर्भवती हथिनी की मौत पर मचा बवाल, विराट कोहली सहित खेल जगत के कई दिग्गजों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात…

गर्भवती हथिनी की मौत पर मचा बवाल, विराट कोहली सहित खेल जगत के कई दिग्गजों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात...

  •  
  • Publish Date - June 4, 2020 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

मुंबई: केरल के मल्लपुरम इलाके में गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिलाकर हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। मामले को लेकर अब पूरे देश में बवाल मच गया है। जहां कल भाजपा सांसद मेनका गांधी ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की सलाह दी थी तो आज देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Read More: बारिश में गेहूं भीगने को लेकर पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- शिवराज सरकार ने नहीं की भंडारण की व्यवस्था, करोड़ों की हुई बर्बादी

मामले को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा है कि केरल की घटना को जानकर काफी निराश और हैरान हूं। मैं गुजारिश करता हूं कि जानवरों का प्यार से देखभाल करें और ऐसी कायरतापूर्ण हरकत बंद होनी चाहिए। कोहली ने हथिनी और उसके पेट में पल रहे बच्चे की तस्वीर कार्टून के जरिए ट्विटर पर पोस्ट की है।

Read More: कोरोना संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया में T20 टूर्नामेंट इसी हफ्ते से, 15 टीमें होंगी शामिल

वहीं टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भज्जी ने ट्वीट कर लिखा है कि केरल में एक प्रेग्नेंट हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिला दिए गए। उन्हें सजा मिलनी चाहिए। एक बेकसूर गर्भवती हथिनी के साथ ऐसी बेरहमी कैसे की जा सकती है। उमेश यादव ने कहा कि एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। ऐसा सिर्फ राक्षस ही कर सकता है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Read More: भतीजी के आरोपों पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई की सफाई.. लगाए थे ये आरोप

महिला बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने इस घटना को लेकर लिखा है कि यह जानकर बहुत दुख हुआ। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि वो एक बेगुनाह गर्भवती हथिनी थी, यह उन लोगों के बारे में बताता है जो उन्होंने किया था। राक्षसों, मुझे बहुत उम्मीद है कि लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। हम बार-बार प्रकृति को विफल करते रहते हैं। मुझे बताएं कि हम कैसे अधिक विकसित प्रजातियां हैं?

Read More: आनलॉक 1.0 में खुलने वाले हैं धार्मिक स्थल, कोरोना से बचाव के लिए इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान

गौरतलब है कि केरल में मलप्पुरम में बुधवार को एक बेजुबां गर्भवती मादा हाथी की इंसानी क्रूरता से मौत हो गई। भूख के कारण भोजन की तलाश में घूम रही एक गर्भवती मादा हाथी को पास के कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। इससे पटाखे उसके मुंह में फट गए और उसकी मौत हो गई। मादा हाथी भोजन की तलाश में घूमती हुई आबादी क्षेत्र के पास पहुंच गई थी। गांव के कुछ लोगों ने उसे पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। वह मुंह में फट गया। इससे उसका मुंह और जीभ गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

Read More: प्रियंका चोपड़ा की बहन को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, कहा था- नहीं करती जूनियर NTR को पसंद