बेटी की तस्वीर वायरल होने के बाद विराट कोहली ने की अपील, बोले- शेयर न करें वामिका की तस्वीर

रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में विराट कोहली की बेटी वामिका भी इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं। अर्धशतक के बाद वामिका की एक झलक फैंस को देखने को मिली। शायद पहला मौका था जब वामिका की तस्वीर सामने आई और इसमें उनका चेह​रा साफ साफ दिख रहा था।

बेटी की तस्वीर वायरल होने के बाद विराट कोहली ने की अपील, बोले- शेयर न करें वामिका की तस्वीर

virat kohli apeal

Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: January 24, 2022 1:55 pm IST

virat kohli apeal

मुंबई। रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में विराट कोहली की बेटी वामिका भी इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं। अर्धशतक के बाद वामिका की एक झलक फैंस को देखने को मिली। शायद पहला मौका था जब वामिका की तस्वीर सामने आई और इसमें उनका चेह​रा साफ साफ दिख रहा था। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं। इसे लेकर अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने फैंस से अपील करते हुए कहा है कि प्लीज इस फोटो को वायरल न करें।

ये भी पढ़ें:  IMD Alert: कई राज्यों में बढ़ेगी ठंड, कई में होगी बारिश, जानें देशभर में मौसम का हाल

विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई थी और वह अब लगातार शेयर की जा रही है। हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें ऑफ गार्ड पकड़ा गया और तब हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नजर हम पर ही हैं। बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रुख अभी भी पहले जैसा ही है। हम आपसे उम्मीद करेंगे कि वामिका की तस्वीर क्लिक ना करें या उसे कहीं ना छापें। इसके पीछे कारण वही है, जोकि पहले बताया जा चुका है, धन्यवाद।’

 ⁠

ये भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन के कारण इन पांच तरीकों से बढ़ सकता है सुनामी का खतरा

विराट जब अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद जश्न मना रहे थे, उस समय स्टैंड में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी मौजूद थीं। अनुष्का और वामिका भी विराट का हौसला बढ़ा रही थीं, तब विराट ने भी बैट को झुलाने जैसा रिएक्शन दिया था। कोहली के अर्धशतक पर अनुष्का भी ताली बजा रही थीं और उस समय वामिका उनके हाथ में थीं। कोहली ने स्टैंड्स की तरफ एक इशारा भी किया कि वे इस अर्धशतक को अपनी बेटी को समर्पित करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: न्यायालय ने डीएमआरसी, डीएएमईपीएल को 31 जनवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया

दरअसल विराट और अनुष्का पहले भी यह अपील कर चुके हैं कि उनकी बेटी की फोटो को वायरल न किया जाएं। इससे पहले कभी भी वामिका का चेह​रा नहीं दिखा था। वामिका इसी जनवरी में एक साल की हुई है। दोनों साउथ अफ्रीका दौरे पर ही वामिका का बर्थडे मनाया था। विराट और अनुष्का ने पहले भी सभी से अपील की थी कि उनकी बेटी की तस्वीर ना खीचें।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com