नई दिल्ली। भारत- वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से मात दे दी है। इस मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ICC के नियम पर सवाल उठाते हुए उम्मीद जताई है कि आने वालों मैचों में खिलाड़ियों को ICC के इस नियम से राहत मिलेगी।
दरसअल, आईसीसी के नियम के मुताबिक खिलाड़ी पानी पीने के लिए ब्रेक सिर्फ विकेट गिरने या ओवर खत्म होने के बाद ही ले सकते हैं। ऐसे में कोहली ने उम्मीद जताई है कि मैदान में गर्मी को देखते हुए मैच अधिकारी इस नियम में थोड़ा ढिलाई देने के बारे में सोचेंगे।
यह भी पढ़ें : शरद पवार नहीं लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव, जानिए वजह
बता दें कि ICC का ये नियम 30 सितंबर से लागू हुआ है। इस नए नियम के अनुसार, वॉटर ब्रेक सिर्फ विकेट गिरने या ओवरों के बाद ही लिया जा सकता है। इसके अलावा अगर ब्रेक लेना हो तो अंपायर के कहने पर लिया जा सकता है। राजकोट टेस्ट के दौरान गर्मी खासी थी और तीनों दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ी लगातार ड्रिंक मांग रहे थे और इस दौरान उनकी निगरानी अंपायर कर रहे थे।
वेब डेस्क, IBC24
भारत ए ने महिला वर्ग में कजाखस्तान को हराया, भारत…
10 hours agoएशिया कप के लिये भारतीय टीम में कोहली और केएल…
10 hours agoराष्टूमंडल खेलों में भारत के पदक विजेताओं की सूची
10 hours agoशरत ने पीठ के गंभीर दर्द के साथ अपने जीवन…
10 hours ago