ICC के इस नए नियम से परेशान हैं कोहली, जानिए क्या हो रही है दिक्कतें | Virat Kohli On ICC New Rule :

ICC के इस नए नियम से परेशान हैं कोहली, जानिए क्या हो रही है दिक्कतें

ICC के इस नए नियम से परेशान हैं कोहली, जानिए क्या हो रही है दिक्कतें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : October 7, 2018/11:27 am IST

नई दिल्ली। भारत- वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से मात दे दी है। इस मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ICC के नियम पर सवाल उठाते हुए उम्मीद जताई है कि आने वालों मैचों में खिलाड़ियों को ICC के इस नियम से राहत मिलेगी।

दरसअल, आईसीसी के नियम के मुताबिक खिलाड़ी पानी पीने के लिए ब्रेक सिर्फ विकेट गिरने या ओवर खत्म होने के बाद ही ले सकते हैं। ऐसे में कोहली ने उम्मीद जताई है कि मैदान में गर्मी को देखते हुए मैच अधिकारी इस नियम में थोड़ा ढिलाई देने के बारे में सोचेंगे।

यह भी पढ़ें : शरद पवार नहीं लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव, जानिए वजह

बता दें कि ICC का ये नियम 30 सितंबर से लागू हुआ हैइस नए नियम के अनुसार, वॉटर ब्रेक सिर्फ विकेट गिरने या ओवरों के बाद ही लिया जा सकता है। इसके अलावा अगर ब्रेक लेना हो तो अंपायर के कहने पर लिया जा सकता है। राजकोट टेस्ट के दौरान गर्मी खासी थी और तीनों दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ी लगातार ड्रिंक मांग रहे थे और इस दौरान उनकी निगरानी अंपायर कर रहे थे।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers