चेन्नई, 21 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के विशाल थेनारासु कयालविझी ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रीय अंतर राज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा में 45.12 सेकेंड के समय से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
इक्कीस साल के विशाल ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ते हुए देश के सर्वश्रेष्ठ 400 मीटर धावक की अपनी दावेदारी और मजबूत की। उन्होंने 45.21 सेकेंड के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया जो मोहम्मद अनस ने 2019 में बनाया था।
इससे पहले विशाल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45.57 सेकेंड था जो उन्होंने मई में दक्षिण कोरिया में 2025 एशियाई चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहने के दौरान बनाया था। उस चैंपियनशिप में वह भारत की स्वर्ण विजेता मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम और रजत विजेता पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले चौकड़ी के सदस्य थे।
विशाल हालांकि 44.85 सेकेंड के विश्व चैंपियनशिप के स्वत: क्वालीफिकेशन समय से चूक गए।
लेकिन इस समय के साथ वह इस सत्र के चौथे सबसे तेज एशियाई 400 मीटर धावक बन गए। वह जापान के युकी जोसेफ नाकाजिमा (44.84 सेकेंड) और कतर के अम्मार इस्माइल इब्राहिम (44.90 सेकेंड) और चीन के लियूकाई लियू (45.06 सेकेंड) से पीछे रहे।
तमिलनाडु के अनुभवी राजेश रमेश 46.04 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि हरियाणा के विक्रांत पांचाल ने 46.17 सेकेंड के समय से तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में गुजरात की देवयानीबा जाला (53.37 सेकेंड) ने स्वर्ण पदक जीता जबकि केरल की अनंखा बीए (53.84 सेकेंड) और उत्तर प्रदेश की प्राची (53.96 सेकेंड) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
महिलाओं की पोल वॉल्ट में तमिलनाडु की बरानिका एलंगोवन ने 4.10 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता जिससे उन्होंने 2023 में पी वेंकटेश द्वारा बनाए गए पिछले मीट रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
केरल की मारिया जैसन (4.05 मीटर) और तमिलनाडु की सत्या तमिलारसन (4.00 मीटर) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
भाषा नमिता मोना
मोना