विश्व कप 2023 के बाद संन्यास की योजना बना रहे हैं वहाब

विश्व कप 2023 के बाद संन्यास की योजना बना रहे हैं वहाब

  •  
  • Publish Date - November 15, 2021 / 02:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

Wahab plans retirement : कराची, 15 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज भारत में 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं।

इस 36 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अब तक 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन वह पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी टीम के नियमित सदस्य नहीं हैं और उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में भी नहीं चुना गया था।

वहाब ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हर किसी को एक दिन क्रिकेट को अलविदा कहना होता है। अगर मैं पूरी तरह फिट रहूं और खेल के लिए मेरा जुनून भी बना रहे तो मेरा लक्ष्य 2023 विश्व कप तक खेल जारी रखना है। निश्चित तौर पर अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता रहूं तो खेलना जारी रखूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे अंदर अब भी दो या तीन साल का क्रिकेट बचा है।’’

वहाब ने कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय टीम के अंदर और बाहर रहा हूं, लेकिन मैं घरेलू क्रिकेट और पाकिस्तान सुपर लीग सहित विभिन्न लीग में भी खेल रहा हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। ’’

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द