दिखाना चाहता हूं कि मैं राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लायक हूं : गिल

दिखाना चाहता हूं कि मैं राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लायक हूं : गिल

  •  
  • Publish Date - November 1, 2022 / 09:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

कोलकाता, एक नवंबर (भाषा) आगामी न्यूजीलैंड दौरे में अपने बहुप्रतीक्षित टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण से उत्साहित शीर्ष क्रम के प्रतिभावान बल्लेबाज शुभमन गिल दिखाना चाहते हैं कि वह शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के बाद गिल ने पंजाब की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ इस प्रारूप में अपना पहला शतक जड़ा। पंजाब ने नौ रन से मैच जीता।

गिल ने 55 गेंद में 126 रन की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के बाद कहा, ‘‘यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, खासकर जब यह ईडन में आया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खास तौर पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर जब आप पिच पर समय बिताते हैं और रन बनाते हैं तो इससे काफी आत्मविश्वास मिलता है।’’

टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन पर गिल ने कहा, ‘‘किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम में चुना जाना एक अच्छा अहसास है। अब मुझे यह दिखाना होगा कि मैं इस मौके के लायक हूं।’’

भाषा सुधीर

सुधीर