वार्नर ने बल्लेबाजों के मध्य ओवरों में प्रदर्शन की आलोचना की

वार्नर ने बल्लेबाजों के मध्य ओवरों में प्रदर्शन की आलोचना की

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 07:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

अबुधाबी, 27 सितंबर (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार दूसरी हार के बाद अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन की आलोचना की और कहा कि मध्य ओवरों में खराब बल्लेबाजी ने फिर टीम को निराश किया।

वार्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था जिसके बाद मनीष पांडे (38 गेंद में 51 रन) और ऋद्धिमान साहा (31 गेंद में 30 रन) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की मध्य ओवरों में अनुशासित गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके और टीम महज 143 रन का लक्ष्य ही दे पायी।

चोटिल विजय शंकर की जगह उतरे बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने धीमी शुरूआत की और रन आउट होने से पहले काफी गेंद गंवायी।

वार्नर ने शनिवार को मिली सात विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘हम गेंदबाजों पर और दबाव बना सकते थे और मध्य ओवरों में और बाउंड्री जमा सकते थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं डॉट गेंदों के बारे में ज्यादा निराश हूं क्योंकि मध्य के ओवरों में करीब 35 से 36 गेंद डॉट रहीं, जो टी20 क्रिकेट में स्वीकार्य नहीं है। मुझे लगता है कि हमें अपनी सोच बदलने की जरूरत है। ’’

आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने कहा कि टीम अच्छा स्कोर बनाने से 20-30 रन से पीछे रही गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ जोखिम उठाकर शॉट जमा सकते थे। हम बेंच पर बल्लेबाजों को बैठे हुए नहीं देखना चाहते और सिर्फ दो बल्लेबाज 20 ओवर तक बल्लेबाजी करें। मेरे आउट होने के बाद हमने चार-पांच ओवर खेले और 20 रन बनाये। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द