Washington Sundar Injury: टीम इंडिया को जीत के बावजूद लगा तगड़ा झटका.. ये खिलाड़ी सीरीज से बाहर, जानें अब किसे मिलेगा मौक़ा

Washington Sundar Injury : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि बायीं पसली के निचले हिस्से में तकलीफ के कारण वाशिंगटन आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे।

Washington Sundar Injury: टीम इंडिया को जीत के बावजूद लगा तगड़ा झटका.. ये खिलाड़ी सीरीज से बाहर, जानें अब किसे मिलेगा मौक़ा

Washington Sundar Injury || Image- ESPN Cricket File

Modified Date: January 12, 2026 / 11:37 am IST
Published Date: January 12, 2026 11:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • वाशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर
  • पसली में साइड स्ट्रेन की चोट
  • पहला वनडे भारत ने जीता

नयी दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर वडोदरा में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान पसली में चोट लगने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। 26 वर्षीय सुंदर ने मैच में पांच ओवर में 27 रन दिए, (Washington Sundar Injury) लेकिन न्यूजीलैंड की पारी के दौरान चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा और वह इसके बाद क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे। बाद में उन्होंने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की। भारत ने यह मुकाबला चार विकेट से अपने नाम किया।

वाशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि बायीं पसली के निचले हिस्से में तकलीफ के कारण वाशिंगटन आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे। वह इस श्रृंखला से बाहर होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साइड स्ट्रेन के कारण बाहर हो चुके हैं, जबकि तिलक वर्मा ग्रोइन की चोट के चलते सर्जरी के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टी20 मैचों में उपलब्ध नहीं हैं। (Washington Sundar Injury) भारत की जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि वाशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन है और मैच के बाद उनका स्कैन कराया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown