फुटबॉलर पेले के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर, दिग्गज खिलाडियों समेत प्रशंसकों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Footballer Pele passed away : ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर है और लोग सोशल मीडिया के जरिये

फुटबॉलर पेले के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर, दिग्गज खिलाडियों समेत प्रशंसकों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Footballer Pele passed away

Modified Date: December 30, 2022 / 12:20 pm IST
Published Date: December 30, 2022 12:10 pm IST

साओ पाउलो: Footballer Pele passed away : ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर है और लोग सोशल मीडिया के जरिये अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं ।पेले का कैंसर से लंबे समय तक जूझते रहने के कारण गुरूवार को निधन हो गया।

यह भी पढ़ें : Year Ender 2022 : रूस-यूक्रेन युद्ध ने पैदा किया ईंधन, खाद्यान्न और उर्वरक संकट, अन्य देशों पर भी पड़ा असर 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दी श्रद्धांजलि

Footballer Pele passed away :  पुर्तगाल के महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा ,‘‘ किंग पेले को अलविदा कहकर उस दुख को बयां नहीं किया जा सकता जिससे इस समय पूरा फुटबॉल जगत गुजर रहा है । लाखों के प्रेरणास्रोत , कल, आज और हमेशा । मेरे प्रति उनका अपार स्नेह था और उनकी याद हर फुटबॉलप्रेमी के मन में हमेशा रहेगी । रेस्ट इन पीस किंग पेले।’’

 ⁠

यह भी पढ़ें : Year Ender 2022 : संगीत जगत को बड़ी क्षति, तीन महान सिंगर का निधन…. 

बर्टो रिवेलिनो ने लिखा – किंग रेस्ट इन पीस

Footballer Pele passed away :  ब्राजील की 1970 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रॉबर्टो रिवेलिनो ने लिखा,‘‘अब आप भगवान के पास हैं। किंग रेस्ट इन पीस।’’ ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार : ‘‘ पेले से पहले दस महज एक नंबर था। मैने अपने जीवन में कहीं पढा था लेकिन यह खूबसूरत और अधूरी पंक्ति है। मैं कहूंगा कि पेले से पहले फुटबॉल महज एक खेल था। पेले ने सब कुछ बदल दिया। उन्होंने फुटबॉल को कला और मनोरंजन बनाया। उन्होंने गरीबों को और अश्वेतों को आवाज और ब्राजील को पहचान दी। वह नहीं रहे लेकिन उनका जादू हमेशा रहेगा। पेले अमर हैं।’’

यह भी पढ़ें : 17 साल की उम्र में वर्ल्डकप, तीन शादियां, जानें फुटबॉल के ‘ब्लैक पर्ल’ से जुड़ी दिलचस्प बातें 

फुटबॉल ने अपने महानतम खिलाड़ियों में से एक को खो दिया

Footballer Pele passed away :  फ्रांस के मैनेजर और पूर्व खिलाड़ी दिदियेर देसचैम्प्स : ‘‘ पेले के निधन से फुटबॉल ने अपने महानतम खिलाड़ियों में से एक को खो दिया। लेकिन वह अमर रहेंगे। उन्होंने लोगों को सपने देखना सिखाया और पीढी दर पीढी यह सिलसिला जारी रहा। बचपन में किसने पेले बनने का सपना नहीं देखा था। किंग हमेशा किंग रहेंगे।’’ चेलसी फुटबॉल क्लब : ‘‘ अलविदा किंग। इस खूबसूरत खेल के बादशाह।’’ मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब : ‘‘ ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले के निधन से मैनचेस्टर सिटी दुखी है। उन्होंने इस खेल के लिये बहुत कुछ किया। रेस्ट इन पीस।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.