हम कल के मैच को सत्र के आखिरी मुकाबले की तरह देख रहे है: संदीप

हम कल के मैच को सत्र के आखिरी मुकाबले की तरह देख रहे है: संदीप

  •  
  • Publish Date - May 18, 2023 / 07:55 PM IST,
    Updated On - May 18, 2023 / 07:55 PM IST

धर्मशाला, 18 मई (भाषा) राजस्थान रॉयल्स कम संभावनाओं के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ की दौड़ में बना हुआ लेकिन टीम के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने गुरुवार को कहा कि पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच को इस सत्र के अपने आखिरी मुकाबले की तरह लेंगे।

राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट पंजाब किंग्स से बेहतर है लेकिन इस मुकाबले को जीतने वाली टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अन्य मुकाबलों से अनुकूल नतीजों की उम्मीद होगी।

संदीप ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘इस तरह का मैच खेलना सबसे आसान है, आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है। मैदान पर उतर कर अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ करना होता है। हम फिलहाल इस मुकाबले को सत्र का अपना आखिरी मैच मान रहे और इसे सकारात्मक तरीके से खत्म करना चाहेंगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘ जाहिर तौर पर यह थोड़ा तनावपूर्ण है, हर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहती है और इस साल हमारे लिए चीजें मुश्किल हो गयी है। एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में हालांकि हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और अपनी टीम के लिए मैच जीतने की कोशिश करनी होगी।’’

राजस्थान ने शुरुआती पांच मैचों में से चार में जीत के साथ सत्र की शानदार शुरुआत की थी लेकिन टीम इस प्रदर्शन को जारी नहीं रख पायी।

संदीप ने इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में दो शानदार यॉर्कर डाल कर टीम को जीत दिलाई लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी गेंद पर उनका नो बॉल डालना टीम को भारी पड़ा, जिसने उसने लगभग जीती हुई बाजी गंवा दी।

संदीप ने कहा कि लक्ष्य का बचाव करते समय गेंदबाजी करना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप पहली पारी में गेंदबाजी कर रहे है और आपके खिलाफ 15-16 रन बन गये तब भी दबाव नहीं होगा। लेकिन अगर आप दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रहे है तो आप पर ज्यादा दबाव होता है। एक गेंदबाज के तौर पर आपको हालांकि परिस्थितियों से घबराये बिना चुनौतियों को स्वीकार करना होता है।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर