हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयारी करते हैं : केकेआर के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर

हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयारी करते हैं : केकेआर के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 10:17 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 10:17 PM IST

चेन्नई, 10 अप्रैल (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले से पहले बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी टीम खेल की परिस्थितियों के बारे में ज्यादा नहीं सोचती बल्कि सभी संभावित परिस्थितियों के लिए तैयारी करती है।

कुछ दिन पहले ईडन गार्डन्स में बड़े स्कोर वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से चार रन से हारने से आहत केकेआर संघर्ष कर रही सीएसके के खिलाफ अपने खेल को एकजुट करने की कोशिश करेगा।

जब अय्यर से पूछा गया कि क्या चेन्नई की पिच केकेआर के स्पिनरों, खासकर वरुण चक्रवर्ती के अनुकूल होगी तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘हम कभी नहीं देखते कि हमारे लिए अच्छी स्थिति क्या है। हम खुद को क्रिकेट की अच्छी परिस्थितियों के लिए तैयार करते हैं और यही पेशेवर खेल है। ’’

मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अय्यर ने कहा, ‘‘अगर किसी टीम को चैंपियन बनना है तो उसे यह समझना होगा कि आपके पास ऐसा संयोजन होना चाहिए जो सभी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सके। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले मैच में भी बहुत अच्छा क्रिकेट खेला था। हम केवल चार रन से हारे थे जिससे दिखता है कि यह बराबरी का मैच था। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना