हमने दिखाया कि परिस्थिति चाहे जो भी हो, हम जीतना चाहते हैं: अय्यर

हमने दिखाया कि परिस्थिति चाहे जो भी हो, हम जीतना चाहते हैं: अय्यर

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 08:28 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 08:28 PM IST

जयपुर, 18 मई (भाषा) पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इस बात से खुश हैं कि उनकी टीम ने राजस्थान रॉयल्स के शीर्ष क्रम के आक्रामक बल्लेबाजों द्वारा दबाव में लाए जाने के बाद सही मानसिकता का प्रदर्शन किया जिससे मेहमान टीम रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्ले-ऑफ में एक कदम आगे बढ़ गई।

पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 219 रन बनाए लेकिन यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 4.5 ओवर में 76 रन बना दिए। पर हरप्रीत बराड़ ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके पंजाब किंग्स के लिए मौका बनाया।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, ‘‘खिलाड़ी जोश में थे। हमने दिखाया कि परिस्थिति चाहे जो भी हो हम जीतना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब विपक्षी टीम अच्छा खेलती है तो हाव-भाव पर असर पड़ता है। बराड़ नेट्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आज उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी मानसिकता पूरे समय जबरदस्त रही। उनका दृष्टिकोण और रवैया शानदार रहा। ’’

पंजाब किंग्स के कप्तान ने खुलासा किया कि उन्हें ‘उंगली में चोट’ लगी है, लेकिन नहीं पता कि यह चोट कितनी गंभीर है।

उन्होंने कहा, ‘‘पता नहीं क्या हुआ है। कल अभ्यास के दौरान मुझे गेंद लगी। जांच करानी होगी। ’’

वहीं घरेलू टीम के कप्तान संजू सैमसन ने अफसोस जताया कि वे पावरप्ले की लय बरकरार नहीं रख पाए।

सैमसन ने कहा, ‘‘विकेट और आउटफील्ड को देखते हुए यह संभव था। हमारे बल्लेबाजी क्रम और पावर-हिटर्स के साथ हमें लगा कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। हमें बस अपना काम पूरा करना है और पारी को खत्म करना है। ’’

भाषा नमिता

नमिता