डब्ल्यूएफआई ने एशिया ओलंपिक क्वालीफायर के लिए विनेश फोगाट के कोच और फिजियो की मान्यता प्राप्त की

डब्ल्यूएफआई ने एशिया ओलंपिक क्वालीफायर के लिए विनेश फोगाट के कोच और फिजियो की मान्यता प्राप्त की

डब्ल्यूएफआई ने एशिया ओलंपिक क्वालीफायर के लिए विनेश फोगाट के कोच और फिजियो की मान्यता प्राप्त की
Modified Date: April 18, 2024 / 08:40 pm IST
Published Date: April 18, 2024 8:40 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा)  अनुभवी पहलवान विनेश फोगाट के कोच और फिजियो को किर्गिस्तान में होने वाले एशिया ओलंपिक क्वालीफायर के लिए एक्रिडिटेशन (मान्यता पत्र) मिल गया है।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने बिश्केक में कार्यक्रम आयोजकों के विशेष अनुरोध के बाद उनके मान्यता कार्ड प्राप्त कर लिए हैं।

दो बार की ओलंपियन विनेश ने पिछले सप्ताह डब्ल्यूएफआई पर आरोप लगाया था कि वह उनके सहयोगी स्टाफ के लिए बाधाएं पैदा करके उन्हें एशिया ओलंपिक क्वालीफायर में प्रतिस्पर्धा करने से रोकने की कोशिश कर रह है।

 ⁠

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह ने गुरुवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने दोनों अधिकारियों की मान्यता प्राप्त कर ली है।

उन्होने कहा, ‘‘हमने आयोजकों से विनेश के कोच और फिजियो को प्रतियोगिता में प्रवेश की अनुमति देने के लिए विशेष अनुरोध किया था क्योंकि इससे खिलाड़ी सहज रहेगा। उन्होंने दोनों को मान्यता देने की मंजूरी दे दी।’’

भाषा आनन्द आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में