विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर ये क्या बोल गए राहुल द्रविड़, फैंस का फूटा गुस्सा…

What did Rahul Dravid say about Virat Kohli's poor form : विराट से मैच जिताने वाला प्रदर्शन चाहिये , भले ही शतक नहीं बने : द्रविड़

विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर ये क्या बोल गए राहुल द्रविड़, फैंस का फूटा गुस्सा…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: June 29, 2022 10:38 pm IST

बर्मिंघम :  What did Rahul Dravid say about Virat Kohli’s poor form: भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि वह विराट कोहली से मैच जिताने वाला प्रदर्शन चाहते हैं, भले ही वह शतक नहीं हो । कोहली नवंबर 2019 के बाद से शतक नहीं लगा सके हैं लेकिन द्रविड़ ने इस धारणा को खारिज किया कि 27 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज में प्रेरणा का अभाव है । इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट से पहले उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ी विभिन्न दौर से गुजरते हैं और मुझे नहीं लगता कि विराट में प्रेरणा या ललक की कमी है ।

Read more : फ्लोर टेस्ट से पहले ही गिर गई उद्धव सरकार, जानें Maharashtra Government गिरने पर किसने क्या कहा 

What did Rahul Dravid say about Virat Kohli’s poor form : ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमेशा जोर शतक पर नहीं रहना चाहिये । केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कठिन हालात में बनाये गए 79 रन भी उम्दा थे । वह तिहरे अंक तक नहीं पहुंचे लेकिन वह बढिया पारी थी । उसने इतने ऊंचे मानदंड बनाये हैं कि लोग शतक को ही कामयाबी मानते हैं लेकिन एक कोच के नजरिये से मैं उससे मैच जिताने वाला योगदान चाहता हूं, भले ही वह 50 या 60 रन क्यो ना हो ।’’

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…

 


लेखक के बारे में