विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को इस शख्स ने दी धमकी, शेयर किया WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट

टीम में नहीं चुने जाने के बाद साहा को अब ध​मकियां भी मिलनी शुरू हो गई है। ये धमकी उन्हें एक जर्नलिस्ट से वॉट्सऐप पर मिली है, विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना है कि जर्नलिस्ट उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहा है। Wicketkeeper Wriddhiman Saha was threatened by journalist, shared screenshot of WhatsApp chat

विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को इस शख्स ने दी धमकी, शेयर किया WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट

Wicketkeeper Wriddhiman Saha threatened

Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: February 20, 2022 10:36 am IST

मुंबई। Wicketkeeper Wriddhiman Saha threatened: विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को एक जर्नलिस्ट से धमकी मिली है। विकेटकीपर ने WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करके जानकारी दी है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के लिए इस समय कुछ अच्छा नहीं हो रहा है। टीम में नहीं चुने जाने के बाद साहा को अब ध​मकियां भी मिलनी शुरू हो गई है। ये धमकी उन्हें एक जर्नलिस्ट से वॉट्सऐप पर मिली है, विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना है कि जर्नलिस्ट उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहा है।

read more:  प्यार के लिए युवती ने बॉयफ्रेंड को डोनेट की किडनी, लड़के ने 7 महीने बाद तोड़ा रिश्ता
साहा ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें जर्नलिस्ट उनसे कहता है, ‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करोगे। यह अच्छा होगा। उन्होंने (सेलेक्टर्स) केवल एक ही विकेटकीपर चुना। कौन बेस्ट है। तुमने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है। उसे चुने जो ज्यादा मदद कर सके। तुमने कॉल नहीं किया। मैं अब तुम्हारा कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इसे याद रखूंगा।’

Wicketkeeper Wriddhiman Saha threatened:

साहा ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित ‘सम्मानित’ जर्नलिस्ट से मुझे इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ रहा है! यहीं से जर्नलिज्म खत्म है।’ साहा के लिए पिछले कुछ समय अच्छा नहीं घटा है।

 ⁠

read more: सेक्‍स टाइम बढ़ाना चाहते हैं आप? तो फालो करें ये 5 आसान ट्रिक्‍स

साहा को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं शामिल किया गया है। इसके बाद साहा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर निशाना साधा है। उन्होंने गांगुली से पूछा है कि ये सब इतनी जल्दी कैसे बदल गया। इससे पहले मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि साहा ने रणजी ट्रॉफी से इसलिए नाम वापस लिया है क्योंकि उनसे कहा गया है कि अब उन्हें टीम में नहीं चुना जाएगा। साहा ने शनिवार को कहा कि गांगुली ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें टीम इंडिया में अपनी जगह को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com