Women's Challenge Cup: Indian women's volleyball team started the

Women’s Challenge Cup : भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत की जीत के साथ, सिंगापुर को 3-0 से हराया

Women's Challenge Cup : भारतीय सीनियर वॉलीबॉल टीम ने थाईलैंड के नाखोन पाथोम में 21वें प्रिंसेस कप तीसरे एवीसी महिला चैलेंज कप में सिंगापुर को

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : June 24, 2022/5:31 pm IST

नई दिल्ली : Women’s Challenge Cup : भारतीय सीनियर वॉलीबॉल टीम ने थाईलैंड के नाखोन पाथोम में 21वें प्रिंसेस कप तीसरे एवीसी महिला चैलेंज कप में सिंगापुर को 3-0 से हराकर जीत से अपना अभियान शुरू किया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते है ये धाकड़ बल्लेबाज, कप्तान रोहित ने बंद कर दिए वापसी के सभी दरवाजे 

Women’s Challenge Cup : भारत ने टूर्नामेंट के शुरूआती लीग मैच में 25-16, 25-19 25-08 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम की ओर से कप्तान निर्मल सूर्या और अनुश्री ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया।

यह भी पढ़े : 7th Pay Commission: अगले महीने सरकारी कर्मचारियों के हाथ आएगी मोटी सैलरी, इतने का होगा फायदा

Women’s Challenge Cup :  छह देश – भारत, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, उज्बेकिस्तान, हांगकांग और चीन – 30 जून को समाप्त हो रही चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय टीम का अगला मैच शनिवार को उज्बेकिस्तान से होगा।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें