वी मुंबई, दो नवंबर (भाषा) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां खेले गये महिला वनडे विश्व कप के फाइनल मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारत पारी:
स्मृति मंधाना का जाफ्ता बो ट्रायोन 45
शेफाली वर्मा का लुस बो खाका 87
जेमिमा रोड्रिग्स का वोल्वार्ड्ट बो खाका 24
हरमनप्रीत कौर बो म्लाबा 20
दीप्ति शर्मा रन आउट 58
अमनजोत कौर का एवं बो डि क्लार्क 12
रिचा घोष का डर्कसेन बो खाका 34
राधा यादव नाबाद 03
अतिरिक्त: 12
कुल योग: 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन
विकेट पतन: 1-104, 2-166, 3-171, 4-223, 5-245, 6-292
गेंदबाजी
काप 10-1-59-0
खाका 9-0-58-3
म्लाबा 10-0-47-1
डि क्लार्क 9-0-52-1
लुस 5-0-34-0
ट्रायोन 7-0-46-1
जारी भाषा
आनन्द नमिता
नमिता