वनडे क्रिकेट में अभी भी ‘बेंचमार्क’ है विश्व चैम्पियन इंग्लैंड : फिंच | World champions England still have 'benchmark' in ODI cricket: Finch

वनडे क्रिकेट में अभी भी ‘बेंचमार्क’ है विश्व चैम्पियन इंग्लैंड : फिंच

वनडे क्रिकेट में अभी भी ‘बेंचमार्क’ है विश्व चैम्पियन इंग्लैंड : फिंच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : September 10, 2020/12:08 pm IST

मैनचेस्टा, 10 सितंबर ( एपी ) इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल के विश्व कप के बाद शुक्रवार को होने वाले पहले एक दिवसीय मैच से पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि विश्व चैम्पियन टीम को हराना टेढी खीर है और इसके लिये दुनिया की हर टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ।

विश्व कप 2015 जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम में फिंच भी थे लेकिन उसमें शामिल माइकल क्लार्क, ब्राड हाडिन और मिशेल जानसन का कैरियर उसके बाद खत्म हो गया । शेन वाटसन ने उसके बाद तीन ही वनडे और खेले । इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर नंबर एक के ताज पर कब्जा किया ।

क्या इंग्लैंड को भी शीर्ष पर बने रहने में उस तरह की दिक्कतें आ रही है, यह पूछने पर फिंच ने कहा ,‘‘ वे अभी भी बेहतरीन वनडे टीम हैं । हमें और दुनिया की हर टीम को उन्हें लगातार चुनौती देनी होगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड के खिलाफ आप अपना 90 प्रतिशत नहीं दे सकते । आपको उन्हें हराने के लिये शत प्रतिशत देना ही होगा और हम इस चुनौती के लिये बेकरार हैं ।’’

फिंच ने कहा कि इंग्लैंड टीम एक दिवसीय प्रारूप में अभी भी ‘बेंचमार्क’ है जिसके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों दमदार है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ उनके पास अनुभव है और हर क्षेत्र में वे दमदार है । उन्होंने चार साल आक्रामक क्रिकेट खेला जिसकी परिणिति विश्व कप में जीत के साथ हुई।’’

एपी

मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)