वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज को 269 का टारगेट

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज को 269 का टारगेट

  •  
  • Publish Date - June 27, 2019 / 08:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मैनचेस्टर। वर्ल्ड कप के 34वां मैच आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने ट्रॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आज के मैच में कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है।  

ये भी पढ़ें: जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- ‘बीजेपी नेताओं के बेटों के आपराधिक मामले जगजाहिर

विराट के धुरंधरों ने मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को एक बार फिर विश्व विजेता बनने का प्रबल दावेदार बना दिया है।वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पहले दक्षिण अफ्रीका को पीटा, फिर ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी। फिर पाकिस्तान को और इसके बाद अफगानिस्तान से रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें: सीएम के आदेश से अफसरों में मची खलबली, सुबह 9 बजे दफ्तर पहुंचने के निर्देश, ढिलाई बरतने पर 

अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, और अफगानिस्तान को हराकर भारत ने वर्ल्ड कप में जीत का चौका लगाया और सेमीफाइनल का रास्ता अपने लिए खोले रखा, और अब भारत का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज से है। जिसमें वो विंडीज को मात देकर जीत का स्पेशल पंजा मरना चाहेगी।