World Cup 2023 FInal: वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुकाबला देखने जाएंगे पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया के डिप्‍टी पीएम भी रहेंगे मौजूद

World Cup 2023 FInal: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

World Cup 2023 FInal: वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुकाबला देखने जाएंगे पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया के डिप्‍टी पीएम भी रहेंगे मौजूद

World Cup 2023 FInal

Modified Date: November 17, 2023 / 08:40 pm IST
Published Date: November 17, 2023 8:40 pm IST

अहमदाबाद : World Cup 2023 FInal: वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल के लिए मंच सजकर तैयार हो चुका है। क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि, पीएम मोदी भी अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप फ़ाइनल का मुकाबला देने जाएंगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने पीएम मोदी के मैच देखने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया गया।

पीएम मोदी के अलावा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी मौजूद रहेंगे। साथ ही फाइनल मैच को देखने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अजय देवगन के भी आने की संभावना है।

World Cup 2023 FInal: दरअसल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल में भारत न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची है। इंडिया ने टॉस जीत कर चार विकेट पर 397 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई थी। इससे पहले भारत ने एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को हराकर जीता था।

 ⁠

यह भी पढ़ें : मतदान में सहभागिता! ड्यूटी करते हुए पुलिस अधिकारी ने इस तरह निभाई अपनी भागीदारी, किसान परिवार को खेत से ले गए मतदान केंद्र 

विश्व कप के फाइनल तक ऐसे पहुंची भारत

भारत ने लगातार सारे मैच जीते हैं। इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में छह विकेट से हराया था। दूसरे मैच में भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया था। वहीं तीसरा मैच इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया।

World Cup 2023 FInal: साथ ही इंडिया ने चौथे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया। फिर भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी। छठे मैच में इंडिया ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया। भारत ने इसके अलावा श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड को हराया है।

यह भी पढ़ें : सेल्फी विथ स्याही : वोट डालकर मतदाताओं ने हमें भेजा अपनी तस्वीर…यहां देखिए अपनी सेल्फी 

बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का फाइनल इससे पहले 2003 में हुआ था, लेकिन इंडिया टीम ये मैच हार गई थी। ऐसे में दोनों टीम 20 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए भिड़ेगी।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.