WPL 2023 : यूपी वारियर्स ने RCB को 10 विकेट से हराया, एलिसा हीली ने खेली तूफानी पारी

WPL 2023 : महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। अब आरसीबी को एकतरफा मुकाबले में यूपी

  •  
  • Publish Date - March 10, 2023 / 10:59 PM IST,
    Updated On - March 10, 2023 / 10:59 PM IST

WPL 2023

मुंबई : WPL 2023 : महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। अब आरसीबी को एकतरफा मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने 10 विकेट से पराजित कर दिया। RCB की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है। इस हार के चलते उसका प्लेऑफ में जगह बनाने का रास्ता काफी मुश्किल हो चुका है।

यह भी पढ़ें : खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन की AC बोगी के निचले हिस्से में लगी आग, कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू 

एलिसा हीली ने खेली रिकॉर्ड पारी

WPL 2023 :  मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने यूपी को जीत के लिए 139 रनों का टारगेट दिया था। इस टारगेट को यूपी की टीम ने 42 गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया। यूपी की जीत में कप्तान एलिसा हीली की अहम भूमिका रही। एलिसा हीली ने 96 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान हीली ने 47 गेंदों का सामना किया और 18 चौके के अलावा एक छक्का लगाया।

एलिसा हीली के 96 रन महिला प्रीमियर लीग में किसी प्लेयर का अबतक का सर्वोच्च स्कोर है। एलिसा हीली का बखूबी साथ देविका वैद्य ने दिया। देविका ने भी 31 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 36 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच 13 ओवर्स में 139 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप हुई। इस हार के चलते आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें एवं आखिरी नंबर पर बनी हुई हैं। वहीं मुंबई इंडियंस पहले और यूपी वॉरियर्स तीसरे नंबर पर है।

यह भी पढ़ें : बुजुर्ग महिला को कार चालक ने 50 मीटर तक घसीटा, मौके पर हुई महिला की मौत 

वक बार फिर खामोश रहा मंधाना का बल्ला

WPL 2023 :  टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही और टीम की कप्तान स्मृति मंधाना केवल चार रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर चलती बनीं। हालांकि दूसरी सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया।

डिवाइन ने ग्रेस हैरिस के पहले ओवर में चौके और छक्के से शुरुआत की। जब ऐसा लग रहा था कि डिवाइन पिछले मैच की तरह ही बड़ी पारी खेलने में कामयाब होंगी, तभी सोफी एक्लेस्टोन की गेंद को कट करने के प्रयास में बोल्ड हो गईं। डिवाइन ने 36 रनों की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। डिवाइन ने इस दौरान एलिसा पेरी के साथ 44 रनों की पार्टनरशिप भी की।

यह भी पढ़ें : Big News: यहां के पूर्व सीएम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, अब नहीं भाग पाएंगे विदेश

एलिसा पेरी ने खेली अर्धशतकीय पारी

WPL 2023 :  उधर एलिसा पेरी ने भी अंजली सर्वानी पर दो चौके और गायकवाड़ की गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे जता दिए थे। पेरी ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इस दौरान आरसीबी ने कनिका आहूजा (8) और हीदर नाइट (1) के विकेट गंवाए। श्रेयंका पाटिल (15) भी तीन चौके जड़ने के बाद सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बनी।

इसके बाद एलिसा पेरी (52 रन) पर पूरी जिम्मेदारी थी, लेकिन वह रन गति तेज करने के प्रयास में दीप्ति शर्मा की गेंद पर कैच दे बैठीं। दीप्ति ने पारी के 17वें ओवर में एरिन बर्न्स (12) को भी बोल्ड किया। डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट ऋचा घोष को आठवें नंबर पर उतारा गया लेकिन वह केवल एक रन बनाकर रन आउट हो गई। आरसीबी ने अंतिम चार ओवरों में केवल 14 रन बनाए और इस दौरान पांच विकेट गंवाए। यूपी की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा चार और दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए।

यह भी पढ़ें : श्मशान घाट पर महिलाओं का जाना क्यों है वर्जित, वजह जानकर कांप उठेगी रूह 

हीली-एक्लेस्टोन ने किया कमाल

WPL 2023 :  यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली इंटरनेशनल क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम हैं। एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलती हैं और उन्होंने हालिया वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में भी भाग लिया था। सोफी एक्लेस्टोन की बात करें तो वह इंग्लैंड के लिए खेलती हैं। सोफी एक्लेस्टोने फिलहाल टी20 की गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें